अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में दोपहिया मालिक उस वक्त हैरान रह गया जब एक्टिवा मोपेड के अंदर स्पेक्टिकल कोबरा को छिपे देखा। सांप काफी देर एक्टिवा के हेडलाइट के पास छिपा बैठा था। गाड़ी मालिक ने सर्पमित्र को बुलाकर सांप का रेस्क्यू कराया। घटना बैतूल के चक्कर रोड इलाके की है। सर्पमित्र को पहले गाड़ी के पुर्जे खोलने पड़े, फिर काफी मशक्कत के बाद कोबरा सांप हेडलाइट के अंदर लिपटा हुआ मिला। सर्पमित्र ने ऐहतियात से कोबरा को बाहर निकाला और जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया।

सावधानी और बचाव

नियमित जांच- मानसून के मौसम में या वाहन को लंबे समय तक खड़ा रखने के बाद, हर रोज़ वाहन को इस्तेमाल करने से पहले उसकी बारीकी से जांच करें और उसे थोड़ी देर स्टार्ट करके एक्सलेटर लें।
जांच करें- गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले उसके आसपास आवाज करें, जिससे ऐसे किसी जानवर के छिपे होने का अंदाजा लग सकता है।
सुरक्षित पार्किंग- वाहन को अंधेरे में या झाड़ियों के पास पार्क करने से बचें, क्योंकि ये सांपों के छिपने की सामान्य जगहें होती हैं।
वन विभाग से संपर्क करें- अगर आपको वाहन में सांप मिलता है, तो उसे खुद बाहर निकालने की कोशिश न करें और स्थानीय वन विभाग या सांप बचाव दल से मदद लें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H