शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले का जहां बाइक सवार युवकों को माल वाहक (पिक-अप) वाहन ने टक्कर मार दी जिससे 2 युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिशः गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती, पुलिस महकमे

दरअसल छिंदवाड़ा की ग्राम मरराम बिजोरी निवासी संदीप और दीपक कल भोपाल से लौटते समय एक माल वाहक पिकअप वाहन से टकराने के कारण मौत हो गई है। दोनों युवक भोपाल में काम करते थे और अपनी बाइक से अपने घर आ रहे थे तभी अचानक बेलनी ढाना के पास माल वाहक वाहन से टक्कर हो गई।

21 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंद्र, भांग-चंदन और ड्रायफ्रूट से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए बाबा

हादसे में संदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल दूसरे युवक दीपक को इलाज के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान देर शाम उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी मृतक के पिता ने दी है।

MP में एक महीने बाद बारिश से राहत: पारा 35 डिग्री पहुंचा, 2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H