इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेर रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला पन्ना जिले का है जहां एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक पलटने से चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक जेके सीमेंट कंपनी पन्ना से सीमेंट भर कर कानपुर की ओर जा रहा था तभी नेशनल हाइवे-39 मंडला घाटी के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी खाई में गिरकर बुरी तरह पलट गया। घटना में चालक की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगने पर मंडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्यवाही की। ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस द्वारान नेशनल हाइवे-39 में दोनो ओर से लंबा जाम लग गया और यात्री परेशान होते रहे। यह कोई पहला मामला नहीं है आये दिन सीमेंट कंपनी की वजह से सड़क हादसे हो रहे है। पन्ना से मंडला तक की रोड काफी सकरी होने की वजह से भी यहां आए दिन हादसे होते रहते है।
चाकूबाजी की बड़ी घटनाः आधी रात चाकू घोंपकर नाबालिग की हत्या, दो आरोपी फरार, एक की जमकर पिटाई
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक