अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति और साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी। जिससे साइकल सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं पैदल जा रहे शख्स की हालत गंभीर है। घटना के विरोध में नाराज वकीलों और स्थानीय लोगों ने रीवा शहडोल स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया।

जीवाजी यूनिवर्सिटी में कार से खतरनाक स्टंट: ‘शाहरुख खान’ बन बनाई REEL, 28 सेकंड का वीडियो वायरल

क्या है मामला
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रीवा-शहडोल स्टेट हाइवे स्थित तहसील कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक पैदल चल रहे युवक और एक साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पैदल चल रहे युवक को गंभीर चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर घटना के बाद नाराज वकीलों और स्थानीय निवासियों ने रीवा-शहडोल स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। तेज बारिश के बावजूद लोग पन्नी लगाकर सड़क पर बैठकर विरोध करते नजर आए। उनकी मांग है कि तहसील के सामने सीसीटीवी कैमरे और ब्रेकर लगाए जाएं। ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं नहीं हो सके। मौके पर ब्यौहारी पुलिस मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है।

तोप की गूंज से सेहरी और इफ्तार… यहां ढोल पीटकर रोजेदारों को जगाते हैं हिंदू, फिर तोप की गर्जना के बाद खुलता है रोजा

मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक ने बताया कि, किसी अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में एक साइकल सवार की मौत हो गई, कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H