दतिया। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. प्रदेश के किसी न किसी जिले से रोज सड़क दुर्घटनाएं की खबर आती रहती है. ताजा मामला दतिया जिले का है जहां सड़क दुर्घटना में पूर्व सरपंच और भाजपा नेता रज्जन पाल की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचारार्थ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read More :आधा दर्जन बदमाशों ने महिला कर्मचारी के घर के बाहर मचाया उत्पात, वारदात सीसीटीवी में कैद

जानकारी के अनुसार दुर्घटना दुरसड़ा थाना क्षेत्र के भांडेर रोड की है. जहां तेज रफ्तार से दौड़ रही स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई. वाहन में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इकारा ग्राम के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता रज्जन पाल की मौत हो गई. अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Read More : अहिंसा चौक पर युवक हुआ पुलिस के हिंसा का शिकार, कैंसर पीड़ित पिता की दवाई लेने जा रहे युवक की महिला थाना प्रभारी ने की पिटाई

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें