अजयारविद नामदेव, शहडोल। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने शहडोल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार के विरोध में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। पार्टी ने उन्हें हटाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में पार्टी के पदाधिकारियों ने देश में आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

बुधनी से किसे मिलेगी टिकट? रेस में शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय भी शामिल, इन नामों पर भी हुई चर्चा

कार्यक्रम के संबोधन के दौरान गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते के बिगड़े बोल सामने आया। उन्होंने शहडोल के भाजपा विधायक व सांसदो को नालायक कहा, इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि- शहडोल संभाग के तीनों कलेक्टर कमिश्नर को चैन से जीने नहीं देंगे। सांसद विधायकों और कलेक्टर कमिश्नर पर खुले मंच से कमीशनखोरी का आरोप लगाया। उन्होंने सभी के खिलाफ राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही है। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि देश के अंदर केवल आदिवासियो के साथ अन्याय हो रहा है। पार्टी ने जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन को हटाने की मांग की है।

भाइयों के साथ मिल कर लड़की ने की मनचलों की चप्पलों से पिटाई, Video Viral

MP उपचुनाव का वर्तमान-ए-हालः विजयपुर से रावत, बुधनी में पैनल, बीना विधानसभा अधर में

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m