योगेश पाराशर, मुरैना। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा में एक बार फिर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों ओर से पहले पथराव हुआ, फिर लाठियां चलीं और फिर फायरिंग भी हुई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

दरअसल इस्लामपुरा के काजीकुआं के पास बुधवार की देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ओर से दर्जनों लोग आ गए। पहले गाली गलौज फिर पथराव हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है, कि पथराव और कांच की बोतले फेंकने के बाद कई लोग लाठियां लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इसके बाद कुछ लोगाें ने फायरिंग कर दी। मौके पर खाली कारतूस, टूटी हुई बोतलें व सड़कों पर बिखरे पत्थर पुलिस को मिले। विवाद में तीन लोग घायल हुए हैं। सीएसपी दीपाली चंदौरिया, टीआई दीपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे, तब तक विवाद करने वाले लोग घरों में छिप गए। सीएसपी चंदौरिया ने बताया कि विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है। पहचान के बाद पुलिस ने दोनों ओर के 14 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने सात आरोपितों को रात में ही गिरफ्तार लिया है।

चर्च की जमीन बेचने का मामलाः EOW ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, नागपुर डायोसिस को मंडला

दीपाली चंदौलिया, नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H