उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात वारंटियों को पकडने गई पुलिस टीम पर पथराव का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया जिससे टीम में शामिल 2 पुलिसकर्मी घायल हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा खुद सुरखी गांव पहुंचे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

28 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव निवासी एक ही परिवार के कुछ लोगों ने खिलाफ वारंट जारी हुआ था। थाने के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक वीरेंद्र आरोपियों को पकड़ने महुआखेड़ा गांव गए थे जहां आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में प्रधान आरक्षक प्यारेलाल को सिर में चोट पहुंची है वहीं आरक्षक ब्रजेंद्र के सिर और हाथ में चोट आई है। रात करीब 11 बजे घायल जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उनकी एमएलसी की। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल भेजा गया और आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि आरोपी गांव से भाग निकले, वहीं एक आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गांव में माहौल शांत है।

MP Morning News: श्रमिक परिवारों को मिलेंगे 505 करोड़, सीएम डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 

ये तो गजब हो गया! पंचायत में भ्रष्टाचार करने के लिए बना दिए नियम, सरपंच समेत सबका कमीशन तय, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H