सिंगरौली। कोरोना संक्रमण रोकने जारी लॉकडाउन में खुली सब्जी दुकानों को बंद कराने के दौरान पुलिस और व्यापारियों में जमकर विवाद हो गया. पुलिस द्वारा एक सब्जी व्यापारी को कथित गाली गलौच के बाद मामला बिगड़ गया. आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस को सरकारी वाहन सहित घेर लिया और पथराव कर दिया.

पथराव के बाद माहौल बिगड़ता देख पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई. थोड़ी देर बाद पुलिस प्रशासनिक टीम के साथ दलबल पहुंची और व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से कई व्यापारी घायल हो गए. एक घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बाजार में तनाव की स्थिति है. विवाद को बाद पुलिस लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है. फिलहाल वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है.

घटना सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के देवसर बाजार की

जानकारी के अनुसार घटना सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के देवसर बाजार की है. जिले में कोरोना संक्रमण रोकने संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है और सभी प्रतिबंध भी लागू है. इसके बाद भी देवसर मुख्य बाजार में सुबह 10 बजे तक सब्जी, फल और अन्य दुकानें खुली हुई थी. आज सुबह 10 बजे जियावन थाने की पुलिस टीम ने दुकानों को बंद कराना शुरू किया. इस दौरान एक सब्जी विक्रेता अपनी सब्जियों को दुकान के भीतर रख रहा था, उससे पुलिस टीम ने गाली गलौच कर दी. इससे गुस्साए व्यापारी और उसके परिजनों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और पुलिस पर हमला कर दिया.

विवाद की सूचना पर तहसीलदार, पटवारी और पुलिस टीम वहां दोबारा पहुंची

पुलिस वाले वहां से भाग खड़े हुई. विवाद की सूचना पर तहसीलदार, पटवारी और पुलिस टीम वहां दोबारा पहुंची. पुलिस टीम ने फिर व्यापारी और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे पूरे बाजार में तनाव फैल गया. पुलिस के इस व्यवहार से बाजार के व्यापारी संगठित हो गए और मारपीट की कार्रवाई को अनुचित बताया. व्यापारियों का कहना था कि पुलिस के आग्रह पर व्यापारी दुकानें बंद कर रहे थे, गाली गलौच देने के बाद मामला बिगड़ा.

पिटाई से घायल व्यापारी

घायल एक व्यापारी को इलाज के लिए देवसर अस्पताल में भर्ती कराया गया

फिलहाल पुलिस मारपीट में घायल एक व्यापारी को इलाज के लिए देवसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते पुलिस टीम के साथ सड़कों पर निकलकर सभी व्यापारियों से दुकानें बंद कराकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

पिटाई करने वालों के चेहरे पहचानने का दावा
इस घटना का व्यापारियों ने वीडियो भी बनाया है. वीडियों में व्यापारी और पुलिस के बीच जमकर गाली गलौच की आवाज सुनाई पड़ रही है. वहीं घायल व्यापारी ने प्रशासन के अधिकारियों पर जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस जवान और अधिकारियों को नाम से नहीं बल्कि चेहरे से पहचाने का दावा किया है.