कपिल मिश्रा, शिवपुरी। कोरोना संक्रमण रोकने एक गांव में टोना टोटके के बाद भंडारे की भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. वहीं टोटका कराने वाले कथित बाबा भी घायल हो गया है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार अमोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में एक बाबा के कहने पर ग्रामीण कोरोना भगाने टोटके कर रहे थे. ग्रामीण पानी से भरा मटका लेकर मेड़ बंधान कर रहे थे. बंधान पूरा होने पर गांव के एक माता मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा था. उसी दौरान भंडारे को रोकने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हो गई. जिसमें कोरोना रोकने के लिए टोटका करा रहे बाबा गेबू का सिर भी फट गया. बाबा की चीख सुनकर फिर से एकत्र हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिससे कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गए.

Read More : अच्छी खबर : प्रदेश का सबसे बड़ा क्वारेंटाइन सेंटर बनकर तैयार, सीएम शिवराज ने किया निरीक्षण

अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ग्राम राजगढ़ में कुछ लोग भंडारे का आयोजन कर रहे थे. वहां पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा था, जब मना किया तो उन लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस घटना में थाना प्रभारी सहित 7-8 पुलिस कर्मियों को चोट आई हैं.

Read More : बच्चों को तीसरी लहर से बचाने एमपी में बनेगा 360 बिस्तरों का आईसीयू, कोविड अस्पतालों में बढ़ेंगे 1267 बेड

पुलिस ने इस मामले में राजेश पुत्र जगराम बघेल, कल्याण पुत्र रामलखन विश्वकर्मा, नरेंद्र पुत्र लल्लू वंशकार, मदन परिहार पुत्र कल्लू बंशकार, बाबू पुत्र कन्हैया आदिवासी सहित अन्य लोगों पर धारा 188 सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम की धारा के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Read More : इस थाने में लगी अनोखी भाप मशीन, फील्ड में जाने से पहले और आने के बाद पुलिस कर्मचारी लेते हैं भाप