शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्या कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने महिला का कान काट कर अपने साथ ले गए। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्या है पूरा मामला
मामला सारंगपुर थाना क्षेत्र का है। जहां चोरों ने देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान महिला के कान से सोने की झुमकियां निकाली तो एक कान की निकली नहीं, तो आरोपी कान भी काटकर ले गए। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग महिला के तीन बेटे हैं पर वो घर में अकेली रहती थी। सुबह जब पड़ोसियों को महिला की कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, सुबह दूध वाला भी घर आया, लेकिन काफी देर तक महिला नहीं निकली। ऐसे में दूध वाला महिला के बेटे के पास गया और कहा कि, काफी आवाज लगाने के बाद भी महिला ने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में बेटे ने घर जाकर देखा तो मां बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। इसके बाद बेटे ने अपने दो छोटे भाइयों को घटना की जानकारी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें