हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के श्रीनगर एक्सटेंशन इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां परीक्षा देने जा रही एक छात्रा पर चार आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुत्तों ने छात्रा को नीचे गिराकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हमले में घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

READ MORE: मकान मालिक ने हिंदू युवती को किया कमरे में कैद, बंधक बनाकर छेड़छाड़ का आरोप, शोर मचाने पर पड़ोसियों ने छुड़वाया 

वीडियो में साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि श्रीनगर एक्सटेंशन में एक लड़की कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी। तभी चार आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। छात्रा जैसे ही सड़क पर पहुंची, कुत्तों के झुंड ने उस पर धावा बोल दिया। वह नीचे गिर गई तो कुत्तों ने बुरी तरह उसे काटकर घायल कर दिया।  

पास से गुजर रही दूसरी छात्रा ने की मदद 

जिस समय कुत्ते हमला कर रहे थे, छात्रा अपने आप को बचाने के लिए हाथ पैर मार रही थी। छात्रा ने पैर मार कर कुत्तों को भगा दिया।  उनके जाने के बाद छात्रा वहीं बैठकर रो रही थी। तभी कुत्ते फिर उसके पास आने लगे। यह देख छात्रा घबरा गई और खुद को बचाने के लिए दोबारा खड़ी हुई। लेकिन, तभी एक अन्य छात्रा वहां स्कूटी से आ गई। उसने सड़क पर से पत्थर उठाकर कुत्तों को भगाया। फिर छात्रा की मदद की। इस घटना ने इलाके में आवारा कुत्तों के खतरे को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H