भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य शासन ने भी रंग पंचमी में सार्वजनिक आयोजन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. रंग पंचमी पर लोगों के आवागमन और बाजार पर कोई बंदिश नहीं रहेगी. भीड़ एकत्र होने या कोई बड़ा सार्वजनिक आयोजन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी होने पर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचने लोगों से घर पर ही रंग पंचमी मनाने की अपील की है. छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी गांव का ऐतिहासिक मेला स्थगित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म की शिकार नाबालिग पीड़िता की आपबीती सुन दंग रह गए लोग, FIR दर्ज
त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लोगों से रंगपंचमी त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील की है. भीड़ एकत्र होने या जुलूस निकलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि लोगों के आने-जाने और मार्केट खोलने को लेकर प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए जनता का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग भीड़ न करें. जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क भी लगाएं.
छिंदवाड़ा का प्रसिद्ध रंग पंचमी मेला स्थगित
कोरोना को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी गांव का ऐतिहासिक मेला स्थगित कर दिया गया है. आयोजन समिति ने यह निर्णय कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है.
छिंदवाड़ा के निकाय क्षेत्रों में 88 घंटे का लॉकडाउन
जिले के नगरीय निकाय और शहर के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र में एक अप्रैल को रात 10 से लेकर 5 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 88 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. यह निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में गुरुवार को लिया गया है. बैठक में छिंदवाड़ा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र सहित शहर से लगे 5 किलोमीटर तक के दायरे में यह लॉकडाउन प्रभावशील रहेगा. जानकारी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने दी है.
इसे भी पढ़ें- चुनाव में कालाधन इस्तेमाल का मामला, केंद्रीय चुनाव आयोग ने एमपी के 3 आईपीएस को जारी किया आरोप पत्र
बता दें कि जिले के सिंगोड़ी गांव में जीवित समाधि स्थल कबीर पंथ के सातवें वंशाचार्य पंथ हुजूर सुरूति सनेही नाम साहेब की हैं. समिति के अध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि मेला स्थल पर पूजा पाठ और चौका आरती के लिए सिर्फ 5 लोगों को अनुमति प्रदान की गई है. मेले में अधिक संख्या में महाराष्ट्र के अनुयायी पहुंचते जहां कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले हैं. वहीं महाराष्ट्र से सटे छिंदवाड़ा में भी कोरोना फैल रहा है. समाधि स्थल पर भीड़ को रोकने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने मेला को स्थगित किया गया है.