योगेश पाराशर, मुरैना। गर्मी की दस्तक के साथ युवाओं का खून भी अब उबाल मार रहा है। यही कारण है कि वे बिना किसी डर के मारपीट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एमपी के मुरैना में देखने को मिला। जहां 12वीं कक्षा के एक छात्र पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने छात्र को बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

मऊगंज हिंसा मामले में बड़ा एक्शन: देर रात हटाए गए कलेक्टर-एसपी, ASI समेत दो की हुई थी हत्या

मामला गंगा पब्लिक स्कूल के बाहर सोमवार का है। जहां 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ आधा दर्जन युवकों ने मारपीट कर दी। मारपीट की वजह सिर्फ इतनी सी थी कि छात्र ने परीक्षा के दौरान नकल कराने से मना कर दिया था। जिसके गुस्साए छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट करदी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

Shivpuri Boat Accident: अब तक नहीं मिला एक भी शव, सुबह फिर से रेस्क्यू जारी, नाव पलटने से 7 लोग हुए थे लापता

जानकारी के अनुसार, गंगा पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में 17 मार्च को छात्र का केमिस्ट्री का पेपर था। परीक्षा के दौरान छात्र शौचालय गया। तो वहां पहले से मौजूद दूसरे छात्र से नकल कराने की मांग की। जब छात्र ने इनकार कर दिया, तो परीक्षा केंद्र के बाहर युवकों ने उस पर हमला कर दिया। मामले में पीड़ित छात्र ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H