अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित सीएम राइज स्कूल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान छात्र गिर गए। जिससे एक छात्र का पैर फैक्चर हो गया। घायल को स्कूल प्रबंधन ने अस्पताल भी नहीं पहुंचा। बाद में परिजन छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज करवाया।

यह घटना भीमपुर सीएम राइज स्कूल की है। जहां सीएम मोहन यादव के निर्देश पर जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मटकी फोटने के दौरान छात्र गिर गए। जिससे 6वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र पीयूष नरवरे का पैर फैक्चर हो गया।

स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही

इस हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र को अस्पताल नहीं पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे। जिसके बाद छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया और इलाज करवाया गया। इधर, जानकारी के बावजूद जिम्मेदार शिक्षक और प्रिंसिपल अस्पताल नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान स्कूल में प्रिंसिपल साहब भी मौजूद नहीं थे। यह कहना उचित होगा कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m