आशुतोष तिवारी, रीवा. एग्जाम में स्टूडेंट्स को किताब और मोबाइल रखने की अनुमति नहीं दी जाती है. उनको अपने विवेक से लिखना होता है, लेकिन रीवा एक कॉलेज में एक दो स्टूडेंट नहीं. बल्कि क्लास में मौजूद सभी स्टूडेंट्स खुले आम किताबें खोलकर और मोबाइल से खुल्लम-खुल्ला नकल करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह पूरा मामला चाकघाट स्थित अर्धशासकीय नेहरु स्मारक कॉलेज का है. कालेज में भोजमुक्त विश्वविद्यालय अंतर्गत बीए- बीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के दौरान छात्र खुलेआम किताबें खोलकर कॉपी में लिखते नजर आए. आरोप है कि छात्रों को परीक्षा की कॉपी में मनमाफिक लिखने की खुली छूट दी गई थी. फिर क्या था, छात्रों ने मोबाइल और किताबें खोलकर कॉपी लिखने लगे. यहां तक कि कई छात्र दूसरे छात्रों की जगह पर बैठे मिले.

इसे भी पढ़ें- MP का हेल्थ सिस्टम चादर और बांस-बल्ली के सहारे! नहीं मिला शव वाहन तो परिजन कंधे पर लादकर ले गए लाश, ऐसे होगा ‘सबका साथ, सब का विकास’?

इसे भी पढ़ें- MP में कम हो रही लाडली बहना: 2 साल में साढ़े तीन लाख महिलाएं योजना से हुईं बाहर, कलेक्टर ने सरकार को लिखा पत्र, कांग्रेस ने साधा निशाना

वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि अलग-अलग कमरों में कई छात्र टेबल पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. उनके पास मोबाइल भी है और किताबें भी. जिससे पेपर के प्रश्नों का उत्तर देखकर बड़े आराम से लिख रहे हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अभ्यर्थी फर्जी हैं. हैरत की बात यह है कि परीक्षा केंद्र के कमरे में न तो कोई शिक्षक था और न ही जिम्मेदार. बताया जा रहा है कि कॉलेज में नकल कराने का ठेका लिया गया था.

इसके लिए छात्रों ने 1 हजार से लेकर 1500 रुपये कॉलेज संचालक को दिए थे. सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग हरकत में आया. अतिरिक्त संचालक डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि नेहरू स्मारक कॉलेज में सामूहिक नकल कराए जाने का मामला सामने आया है. विभाग ने जांच के लिए टीम बनाई है. जांच नकल के साथ ही छात्रों से लिए गए पैसों की भी कराई जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H