हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों बजरंग दल की शौर्य यात्रा के दौरान एक पुलिस अधिकारी का स्टंट करता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एसीपी हिमांशु कार्तिकेय पुलिस की गाड़ी पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। पीछे धार्मिक यात्रा चल रही है और आगे एसीपी का यह स्टंट लोगों को हैरान कर रहा है।
READ MORE: इनकी दबंगई तो देखों: दो लड़कियों ने एक युवती को जमीन पर पटक-पटककर पीटा, सोशल मीडिया पर Video वायरल
धार्मिक आयोजन के दौरान पुलिस की वर्दी में स्टंट का यह वीडियो बजरंग दल की शौर्य यात्रा का बताया जा रहा है, जो हाल ही में शहर में निकाली गई थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे एसीपी हिमांशु कार्तिकेय खुद ही पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर स्टंट करते नजर आए। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं, कि क्या वर्दी में इस तरह का प्रदर्शन शोभा देता है? जबकि यात्रा के दौरान दूसरे पुलिसकर्मी यातायात को संभालते हुए वीडियो में पीछे नजर आ रहे हैं। लेकिन एसीपी स्टंट करते हुए अपना वीडियो बनवा रहे हैं।
पहले भी सुर्ख़ियों में रहे है एसीपी
हिमांशु कार्तिकेय इससे पहले भी सुर्ख़ियों में रहे हैं। एसपी ने जब इंदौर दफ्तर में पदभार ग्रहण किया था, इसके बाद फोटो खींचने वालों की रेसिपी के पास लाइन लग गई थी। इसी दौरान सटोरी इरफान बिहार के साथ भी एक फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने अनोखी सजा सुनाते हुए 15 दिन के लिए उन्हें पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अटैच किया था। जहां उन्हें 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई। लेकिन बावजूद इसके एसीपी ने ट्रेनिंग में शायद कुछ नहीं सीखा और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया है, इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले में कार्रवाई करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें