
योगेश पाराशर, मुरैना। जिले में हथियारों का शौक और सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करते हुए कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में महुआ क्षेत्र में एक दुस्साहसी युवक ने कट्टे को लहराते हुए पुलिस की गाड़ी के सामने हथियार लहराते रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
दरअसल वायरल वीडियो में एक युवक थाना प्रभारी लिखी गाड़ी के आगे पहले हथियार लहराता है, फिर गाड़ी के चक्कर काटता और अंत में दबंगई के साथ थाने की सरकारी गाड़ी में बैठ भी जाता है। इस वीडियो के साथ दबंगई भरा गाना चलता है। छानबीन हुई तो पता चला, कि वीडियो में दिख रही गाड़ी मुरैना जिले के महुआ थाने की है। 16 मार्च को खुर्द गांव में दंगल प्रतियोगिता थी। जिस जगह दंगल था, वहां तक गाड़ी के पहुंचने का रास्ता नहीं था। दंगल स्थल से दूर बीहड़ जैसे क्षेत्र में पुलिसकर्मी गाड़ी को रख गए थे। इसी दौरान एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर कट्टा लहराते हुए व थाना प्रभारी की गाड़ी के साथ रील बना लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। महुआ थाना पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें