रेणु अग्रवाल, धार। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के जेतपुरा में एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हत्या के 7 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 3 अरोपी अभी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में एक बेटमा थाने का आरक्षक भी शामिल है. वहीं दो संदेही होम गार्ड के जवान बताए गए हैं.
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कल शाम को 4 बजे थाना नौगांव जेतपुरा क्षेत्र में एंजॉयनिका के पास में डायल हंड्रेड को सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति को पकड़कर मारा पीटा गया है. उसकी पहचान राजेश पिता भरतलाल 40 वर्ष जेतपुरा निवासी के रूप में हुई. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस पूरे प्रकरण में पुलिस पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और पुराने रिकॉर्ड चेक किए गए. यह निकल कर आया कि यह पुरानी रंजिश के चलते राजेश पिता भरत लाल का मर्डर किया गया.
इनमें जमीन को लेकर विवाद चल रहा था
मर्डर करने वालों में 7 लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान किया गया. जिनमें राकेश, श्याम, करण, मुकेश, गजानन, मोर सिंह, तेरसिंह निकला. 7 आरोपियों में से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है. सभी आरोपी जेतपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और हत्या भी प्लानिंग से की गई थी.
Read More : चोरी की वारदात के बाद बदमाशों ने महिला से किया दुष्कर्म, दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ 302 व बलवा की धाराएं
कुछ समय पूर्व भी इनके बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने पैनल अॅाफ डॉक्टर से पोस्टमार्टम व वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई. सभी आरोपियों के खिलाफ 302 व बलवा की धाराएं लगाई गई है.
Read More : गला रेतकर हत्या के बाद शव कुएं में फेंका, सिर गायब, वारदात तीन दिन पुरानी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक