योगेश पाराशर, मुरैना। शहर में फांसी लगाकर आत्महत्या का संदिग्ध मामला सामने आया है। आत्महत्या के पहले शख्स की डंडे से बेदम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। पिटाई के दूसरे दिन फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले और वीडियो की जांच में जुटी है।

शहर के गांधी कालोनी निवासी हरेंद्र माैर्य 45 साल ने शनिवार की शाम फांसी लगा ली। हरेंद्र ने फांसी किन परिस्थितियों में लगाई, पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। शव का पीएम ग्वालियर में डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया। मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हरेंद्र की पत्नी उसके हाथ पैर पकड़कर और बेटी डंडों से पिटाई कर रही है। मृतक के भाई बंटी मौर्य ने हरेंद्र के साले व पत्नी पर घर का सामान भरकर मायके ले जाने और हत्या का आरोप लगाया है। हरेंद्र ने मकान बेचकर अपनी दोनों बेटियों अंजली और रितु की शादी एक मार्च को की है। वायरल वीडियो 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस इन सभी तथ्यों को जांच में शामिल करने की बात कह रही है। वहीं वीडियो जो आया है वह कब का है और किन परिस्थिति में बनाया गया उसकी भी जांच की जाएगी।

दीपाली चंदौलिया, सीएसपी मुरैना
बंटी मौर्य, मृतक का भाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H