कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 164 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की हालात बदहाल हो गई है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मौजूद सभी पांच लिफ्ट खराब हो गई है जिसके चलते स्टाफ ही नहीं मरीज को भी सीढ़ियों से चलकर जाना पड़ रहा है वहीं गंभीर मरीज को रैम्प से स्ट्रेचर सहित खींच कर ले जाना पड़ रहा है। लिफ्ट बंद होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

11वीं की छात्रा को छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी: सिरफिरे ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, 

दरअसल 6 साल पहले शुरू हुआ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इन दिनों बदहाल है। यहां फॉल सीलिंग गिरने की घटनाएं तो हो ही रही है, लेकिन अब सभी पांच लिफ्ट भी खराब हो गई है जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। लिफ्ट मेंटेनेंस कंपनी बीच में काम छोड़ कर भाग गई है।

मऊगंज में ‘साइकिल डे’ की शुरुआत: कमिश्नर के निर्देश पर साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे कलेक्टर,

चालू 02 लिफ्टों से जरूरी पार्ट्स भी ले गई जिसके चलते वह भी बंद हो गई। ऐसे में प्रबंधन ने कंपनी का ठेका निरस्त कर नए टेंडर बुलाए है। लेकिन जब तक नई कंपनी काम नहीं संभालती तब तक 06 मंजिला सुपर स्पेशलिटी में स्टाफ, मरीजों और उनके अटेंडरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वालों के लिए खबरः यूपीआई से पेमेंट करते वक्त मोबाइल हुआ हैक और खाते से उड़

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H