अनूप दुबे, कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम दशरमन में 18 जुलाई की रात तंत्र-मंत्र का झांसा देकर महिला को गोली मारकर 13 लाख के आभूषण की लूट सहित हत्या करने वाला आरोपी सुपारी किलर निकला। आरोपी ने कटनी में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के एक साल पहले जबलपुर जिले के खितौला में 50 हजार की सुपारी लेकर मलखे चक्रवर्ती की हत्या की थी।

पुलिस को अहम सुराग मिला

दरअसल हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हत्या कर लूटे सोने के कुछ आभूषण खितौला में लल्लू चक्रवर्ती के घर रखे थे। वहां से ही पुलिस को अहम सुराग मिला। लल्लू चक्रवर्ती का भी आरोपी से संबंध है और 1 साल पूर्व जबलपुर में हत्या के मामले का भी खुलासा हुआ जिसमें लल्लू चक्रवर्ती ने हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी।

समस्या नहीं सीधे इंसान को ही खत्म कर देता

खितौला निवासी शैलेंद्र पांडे उर्फ कल्लू महाराज 28 वर्षीय पूजा पाठ करता और ग्रामीणों को गुरु दीक्षा भी देता था। लोगों को विश्वास में लेकर तंत्र मंत्र क्रिया के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण करता था। लोगों को क्या पता था कि वह समस्या खत्म नहीं सीधे इंसान को ही खत्म कर देता है। अभी तक पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। दसरमन गांव की महिला की हत्या मामले में आरोपी एक दिन कटनी जेल में रहा और जबलपुर पुलिस ने दूसरे दिन दूसरे मामले का खुलासा कर दिया।

पीएम रिपोर्ट में सिर पर गोली लगने से हत्या का खुलासा

घटना की जानकारी मिलने पर एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया था। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी घर के अंदर जाते दिखा। साइबर की मदद से मोबाइल लोकेशन भी मामले के खुलासे में मददगार रही। डॉक्टर को भी विश्वास नहीं हो रहा था। पीएम में महिला के सिर से गोली निकलेगी और हत्या जैसा मामला सामने आएगा वह भी एक तांत्रिक के द्वारा तंत्र विद्या को लेकर। जानकारी मोहम्मद शाहिद खान थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा ने दी।

यह था मामला

कटनी की ढीमरखेड़ा के एक गांव में घर में अकेली रहने वाली 47 साल की महिला की सिर में गोली लगने से मौत हो गई था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिलौड़ी पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला लंबे समय गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी, काफी इलाज कराने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिल रहा था। इससे परेशान होकर महिला ने तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक का सहारा लेना शुरू कर दिया। करीब तीन साल पहले उसकी पहचान सिहोरा थाना क्षेत्र के खितौला में रहने वाले शैलेंद्र कुमार पांडे से हुई। शैलेंद्र तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक करता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H