मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे का खबर सामने आई है. गुना जिले में सुप्रीम कोर्ट के जज के भाई की कार बेकाबू होकर खंभे से टकराकर पलट गई, जिससे कार सवार भाई सहित 3 लोग घायल हो गए. सतना जिले में चित्रकूट धाम से दर्शन सरभंगा आश्रम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए. दोनों हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एसआर रघुवंशी, गुना। सुप्रीम कोर्ट के जज के भाई रवि कुमार माहेश्वरी, उनकी पत्नी और ड्राइवर म्याना थाना क्षेत्र के भदोरा से कार से गुजर रहे थे. इस दौरान गड्डों के कारण कार अनियंत्रित होकर दो खंभों से टकराकर पलट गई है. हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए आशीर्वाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. सभी को प्राथमिक इलाज देकर रेफर कर दिया गया है.
अनमोल मिश्रा, सतना। चित्रकूट धाम से दर्शन करने के बाद श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार होकर सरभंगा आश्रम दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. जबकि इस दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची मझगवां थाना पुलिस ने सभी घायलों को मझगवां सीएचसी में एडमिट करवाया. जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य घायलाें का मझगवां में उपचार जारी है. सभी घायल यूपी के हमीरपुर निवासी बताएं जा रहे है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक