हेमंत शर्मा, इंदौर। राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RRCAT) के कैंपस में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को असिस्टेंट पोस्टल अधिकारी बताकर परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था। जासूसी का शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें रक्षा मंत्रालय के दो आईडी कार्ड बरामद हुए।
संदिग्ध व्यक्ति इंदौर के वैभव नगर का रहने वाला और नाम रूपक है। RRCAT की जांच करने का बहाना बना रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत राजेंद्र नगर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में कहीं यह जासूसी से जुड़ा हुआ मामला तो नहीं है। सूत्रों के अनुसार, वह मानसिक रूप से अस्थिर भी बताया जा रहा है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजेंद्र नगर पुलिस ने इंटेलिजेंस और एटीएस को सूचित कर दिया है, जो अब रूपक से गहराई से पूछताछ करेंगे। सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को बताया कि रूपक फटे हुए कपड़ों में पैदल ही चलकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था और ऑडिट करने के बात कह रहा था। कपड़ों से वह अधिकारी नजर भी नहीं आ रहा था जिससे सुरक्षा कर्मियों को उसे पर संदेह हुआ और उसे पकड़ लिया।
लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर हाईकोर्ट सख्तः कोर्ट ने यूट्यूब, X और मेटा को नोटिस जारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक