दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी (Dindori) से एक सनसनीखेज मामला (Sensational case) सामने आया है। जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग की जादू-टोने के शक में लात-घूंसे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। पूरे मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

CM डॉ मोहन ने IPS मनीष शंकर शर्मा के निधन पर जताया दुख, एमपी पुलिस और समाज के लिए बताया अपूर्णीय क्षति

क्या है मामला
मामला करंजिया थाना क्षेत्र के ग्राम खारीडीह गांव का है। जहां देवारिन टोला निवासी रामा यादव (70) की रविवार देर रात दो लोगों ने  लात-घूंसों से इतना मारा कि बुर्जुग की मौत हो गई। घटना के बाद गोपालपुर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राकतिक आपदा राशि में झोल झालः 13 जिलों में कर्मचारियों उनके रिश्तेदारों समेत अपात्र को दी 23.81 करोड़ की राहत राशि, कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मामले को लेकर करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल का कहना है कि, गांव के कुछ लोग रामा यादव पर जादू-टोना करने का शक करते थे। इसी शक के चलते गांव के ही दो लोगों ने रामा यादव के घर में घुसकर रविवार की रात लात-घूंसों से मारपीट की। जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर गोपालपुर चौकी पुलिस और करंजिया पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दो लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H