अमित पवार, बैतूल। जिला अस्पताल में आज एक छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. छात्रा को किसी अज्ञात युवक ने दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां हालत बिगड़ने के बाद आज छात्रा की इलाज के दौरान जान चली गई. अज्ञात युवक छात्रा को ऑटो से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस की सूचना पर छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे. फिलहाल, पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा निवासी शोभा कवडे एमएससी की पढ़ाई करने के लिए नर्मदापुरम जिले में रह रही थी. शोभा पिछले 1 साल से अपने परिवार के संपर्क में नहीं थी. उसने परिजनों के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखे थे. शोभा के पास पिता के रिटायरमेंट के दौरान मिले 50 लाख रुपए भी थे और वह पिता के बैंक अकाउंट और एटीएम अपने पास रखती थी. कुछ महीने पहले पिता के खाते से सारा पैसा निकाल लिया गया था. जिसकी शिकायत पिता ने सारणी थाने में दर्ज करवाई थी.
इसे भी पढ़ें- चार साल पहले दर्ज हुआ मुकदमा, अब भी खतरे के साये में दलित परिवार, SP से लगाई मदद की गुहार, ये है पूरा मामला
इसी बीच आज शोभा के परिजनों को जिला अस्पताल से उसकी मौत होने की खबर मिली. उसे अस्पताल में पवन पवार नाम के युवक ने भर्ती करवाया था. युवक शोभा को भर्ती करने के बाद अस्पताल से फरार हो गया. प्राथमिक रूप से शोभा को चक्कर आने और प्लेटलेट कम होने की शिकायत पर उसे भोपाल रेफर किया गया था. लेकिन कोई अटेंडर नहीं होने की वजह से उसे जिला अस्पताल से भोपाल नहीं भिजवाया जा करवाया जा सका. जिससे उसकी आज जिला अस्पताल में मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- पहले युवती ने मंगेतर को किया वीडियो कॉल, फिर फंदे से लटकर कर दे दी जान, जानिए सुसाइड की खौफनाक कहानी
शोभा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ऑटो से शोभा को जिला अस्पताल में एक युवक भर्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार नर्मदापुरम में रहने वाली शोभा को बैतूल के जिला अस्पताल कौन लेकर आया और शोभा की मौत की असली वजह क्या है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक