विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। शहर के भोपाल नाका स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रक्षा नायक ने संदेहास्पद परिस्थितियों में कालेज के छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कल देर रात की बताई जा रही है।
कालेज प्रंबधन को जिम्मेदार ठहराया
दरअसल सुबह छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में झूलते मिला। सूचना के बाद सीहोर जिले की इछावर तहसील के भगतपुरा गांव के रहने वाले मृत छात्रा के पिता दशरथ सिंह पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस मौत के लिए कालेज प्रंबधन को जिम्मेदार ठहराया है। थाना कोतवाली को सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया। इस बीच गुस्साए परिजन शव लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत कलेक्टर से की। एसडीएम तन्मय वर्मा ने जांच का आश्वासन देकर मामला किसी तरह शांत करवाया।
MP आएंगे राहुल और प्रियंकाः जून में जाति जनगणना को लेकर भोपाल में बड़ी सभा, जुटेंगे कांग्रेस
घटनास्थल पर कोई सबूत नहीं मिला
परिजनों का आश्वासन है कि घटनास्थल पर फांसी लगाने के संबंध में कोई सबूत नहीं मिला। न रस्सी, चुनरी और न ही टेबल मिले। फिर अस्पताल पहुंचने पर सीधे डेड बॉडी दे दी गई। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे थे, उनका कहना है कि हॉस्टल के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। हंगामे की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मौके पर पहुंचे थे। जानकारी मृतका के भाई दिनेश कुमार सिंह ने दी।
केंद्रीय योजनाओं के संचालन के लिए PM ने खोला पिटाराः MP में कुल 68519.05 करोड़ खर्च का फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें