इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर में एक सनसनीखेज घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यहाँ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव शासकीय आवास में बेड पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि जब डॉ. तिवारी ने लंबे समय तक घर का दरवाजा नहीं खोला, तो चपरासी को शक हुआ और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। 

READ MORE: तालाब बना दो मासूमों की कब्र: स्कूल से लौटते वक्त डूबे दो छात्र, गांव में पसरा मातम 

इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। आगे की जांच में मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H