राहुल परमार, देवास। भारत न्यूजीलैंड मैच की जीत के जश्न के बाद गिरफ्तार युवकों का मुंडन कराकर जुलूस निकालना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। मामले में विधायक के हस्तक्षेप के बाद एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया है।

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश बजट में क्या क्या है खास, देखिए मुख्य बिंदु, सरकार का मंत्र- ‘काम लगातार, फैसले असरदार’

दरअसल एसपी ऑफिस पहुंचे आरोपित युवकों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक युवक ने थाना प्रभारी के घर पर पिटाई का आरोप लगाया था, वहीं कई युवकों ने कहा था कि वे मौके पर नहीं थे। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद कुछ युवाओं को चिन्हित कर उनके सिर मुंडन करा कर और जुलूस निकालकर अपमानित किया था। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कई युवक मौके पर मौजूद भी नहीं थे। मामला सयाजी गेट का है, जहां जश्न के दौरान विवाद हुआ और कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर से बहस के बाद उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के नाम पर निर्दोषों को भी निशाना बनाया। एक मोमोज विक्रेता को बेरहमी से पीट दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

जिस बेटे को मृत समझा था वह 8 साल बाद मां से मिलाः आधार कार्ड ने ऐसे मिलाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H