परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बेराड़ कस्बे में एक युवक को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालिबानी सजा का मामला सामने आया है। युवक के सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई है। मामले की खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम पुलिस थाने के सामने घटित हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

खास बात यह है कि जिस वैश्य समाज के व्यक्ति के साथ यह घटना घटित हुई उसका परिवार दहशत के चलते पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है। वहीं कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने घटना के लिए बेराड़ के स्थानीय भाजपा नेताओं एवं पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा को षड्यंत्र करने एवं घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

6 फीट सांप के साथ खिलौना की तरह खेलता रहा शख्सः फिर क्या हुआ देखें वीडियो

बता दें कि कुछ दिन पहले बेराड़ निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता के पुत्र सार्थक गुप्ता का दबंग कुलदीप रावत से विवाद हो गया था। विवाद के चलते बीते शनिवार को भाजपा नेताओं की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और इस दौरान रावत पक्ष के लोगों ने सार्थक गुप्ता को कुलदीप रावत का जूता सिर पर रखने के लिए मजबूर कर दिया। इस घटनाक्रम को लेकर वैश्य समाज में रोष व्याप्त है।

बंदरों ने मचाया उत्पातः कई लोगों को काटकर किया घायल, गिरने से युवक के रीड की हड्डी टूटी, बनारस रेफर

कैलाश कुशवाह, कांग्रेस विधायक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H