शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा भर्ती से जुड़ी जरूरी खबर आई है। मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिये संयुक्त पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए सयुंक्त पात्रता परीक्षा 2024 होगी। 1 अक्टूबर से परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित है। 10 नवबंर को संयुक्त पात्रता परीक्षा होगी।
डीएड (D.ed) कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। इस बार B.ed की पात्रता को शामिल नहीं किया गया है। प्राथमिक शिक्षकों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी। जिन्होंने 2020 में आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर ली है उन्हे पात्रता परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं है। पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। शिक्षक के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग अलग से विज्ञापन जारी कर चयन परीक्षा आयोजित करेगा। पात्रता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। प्रदेश के बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शहर में पात्रता परीक्षा आयोजित होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक