अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील अंतर्गत खरसोद कला गांव के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां अतिथि शिक्षक सादिक शेख पर कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को डंडे से पीटने का आरोप लगा है। शिक्षक का दावा है कि बच्चों ने टेस्ट में नकल की थी, जबकि छात्र-छात्राओं ने इन आरोपों से इनकार करते हुए शिक्षक पर जबरन मारपीट का आरोप लगाया है। पिटाई से बच्चों के शरीर पर निशान भी पाए गए हैं।  

READ MORE: हेड कांस्टेबल 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के एवज में मांगी थी घूस 

आक्रोशित परिजन और ग्रामीण गुरुवार को स्कूल पहुंचे और शिक्षक की पिटाई कर उसे पुलिस थाने ले गए। इस दौरान शिक्षक को भी चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए बड़नगर तहसील मुख्यालय के अस्पताल भेजा गया। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने शिक्षक सादिक शेख के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज की है। परिजनों द्वारा शिक्षक के साथ मारपीट की घटना की भी पुष्टि हुई है। मामले की जांच जारी है।  

READ MORE: बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई: ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बरसाए लात-घूंसे, पुलिस ने बताया विक्षिप्त 

जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि स्कूल में हुई इस घटना की जानकारी मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक-छात्र संबंधों पर सवाल खड़े करती है। परिजनों और ग्रामीणों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H