धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पोयम याद नहीं करने पर एक शिक्षिका ने बच्चे की डस्टर से पिटाई कर दी. जब वह कोचिंग पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ. कोचिंग टीचर ने इसकी जानकारी उसके माता-पिता को दी. इस मामले में पिता ने पुलिस से टीचर के खिलाफ कड़ा कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, यह मामला गोहद का है. बताया जा रहा है कि सोमवार को 5वीं क्लास में पढ़ने वाला बच्चा पोयम याद स्कूल नहीं गया था. ऐसे में रूपाली नाम की शिक्षिका ने डस्टर से उसकी पिटाई कर दी. मासूम बच्चे ने घर पर अपने माता-पिता को नहीं बताया क्योंकि उसे डर था कि माता-पिता भी उसकी पिटाई करेंगे. जब आज कोचिंग पर गया तो कोचिंग टीचर ने बच्चे के गाल और पीठ पर निशान देखे.
इसके बाद कोचिंग टीचर ने पिता को इसकी जानकारी दी. पिता ने मामले को लेकर टच स्टोन स्कूल संचालक संजीव अग्रवाल से बात की. लेकिन स्कूल संचालक उल्टा भड़क गया और उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया. जब स्कूल संचालक ने नहीं सुनी तो फरियादी ने गोहद थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी. पुलिस पिता और पुत्र से पूछताछ कर रही है. पिता की मांग है कि मैडम रूपाली के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. हालांकि, खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी.
इसे भी पढ़ें- 10 हजार का एक लाख, असली नोटों के लालच में ठगी: पानी में केमिकल घोलकर बना रहे थे नकली नोट, तीन गिरफ्तार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक