शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल की हुजूर तहसील में पदस्थ तहसीलदार आशुतोष त्रिपाठी पर घर में घुसकर परिवार को धमकाने और महिला को अपशब्द कहने के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को सतनामी नगर, पिपलानी में रहने वाला एक परिवार अपनी नई कार से बोट क्लब घूमने निकला था। उनकी कार से एक कार में टक्कर लग गई थी। यह कार तहसीलदार की थी। फिर क्या था, तहसीलदार ने परिवार के घर का एड्रेस पता किया, इसके बाद घर पहुंचकर धमकाना शुरू कर दिया। यही नहीं बल्कि तहसीलदार पर महिला को अपशब्द कहने के भी आरोप लगे है। 

READ MORE: 7 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार व शिक्षक गिरफ्तार, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, प्लॉट नामांतरण के लिए मांगी थी घूस   

परिवार का आरोप है कि तहसीलदार ने उन्हें 4.22 लाख रुपए का कोटेशन दिया, इसके बाद कार की मरम्मत कराने के एवज में रकम की मांग की। रुपए नहीं देने पर भोपाल में रहने न देने तक की धमकी दे डाली। परिवार की महिला से अपशब्द कहे। तहसीलदार करीब 15 मिनट तक पीड़ित परिवार के घर रहे। घर के सीसीटीवी कैमरों में घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ है।

पीड़ित ने बताया पूरा घटनाक्रम 

परिवार के पीड़ित सदस्य जितेंद्र सेंगर (25) ने बताया कि वे इंदौर में रहते हैं उन्होंने बताया कि छुट्‌टी पर भैया के घर भोपाल आया था। भैया ने नई कार खरीदी है। इसी से परिवार के लोग घूमने निकले थे। बोट क्लब पर रॉन्ग साइड पर कार खड़ी थी। अचानक उनके सामने कार और बाइक आई। इससे रॉन्ग साइड खड़ी कार दिखाई नहीं दी। इससे कार में टक्कर लग गई। जिस कार में टक्कर लगी, उसके साथ कोई नहीं था। ऐसे में हम घर लौट आए। जिसके बाद देर रात 10 से ज्यादा पुलिसवालों के साथ एक युवक आया। उसने खुद को तहसीलदार आशुतोष त्रिपाठी बताया। जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने धमकाते हुए कहा कि कार का काम नहीं कराया, तो भोपाल में नहीं रह पाओगे।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m