अनमोल मिश्रा, सतना। फर्जी दस्तावेज के जरिए कम आय दिखाकर कई योजनाओं का लाभ लेना अब आम बात हो चुका है। लेकिन मध्य प्रदेश के सतना से ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इसे अधिकारियों का कारनामा कहें या फिर भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत। यहां के तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने एक शख्स की आय का ऐसा प्रमाण पत्र जारी किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया कि आखिर कोई इतना भी गरीब कैसे हो सकता है।   

गरीब व्यक्ति की बता दी सालाना कमाई 3 रुपए

कोठी तहसील में पदस्थ तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के होनहार होने का जीता जागता उदाहरण सामने आया है। उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए एक गरीब व्यक्ति की सालाना कमाई 3 रुपए बता दी। जिसका प्रमाण पत्र उन्होंने जारी किया है।

22 जुलाई को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने जारी किया आय प्रमाण पत्र

दरअसल, नयागांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल का तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने 22 जुलाई 2025 को एक आय प्रमाण पत्र जारी किया है। उसमें परिवार की समस्त श्रोतों से आय महज तीन रुपए सालाना दर्ज की गई है। 

परिवार की वार्षिक आय तीन रुपए होना संभव ?

अब सवाल यह उठता है कि क्या आज के समय में किसी परिवार की वार्षिक आय तीन रुपए होना संभव है? महज तीन रुपए सालाना आय वाला परिवार अपना जीवन यापन कैसे कर रहा है? तहसील ने किस आधार पर 3 रुपए वार्षिक आय का प्रमाणपत्र जारी कर दिया, यह बात समझ से परे है। बताया जा रहा है कि यह मामला बेहद गंभीर और उच्च स्तरीय जांच के दायरे में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H