अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और बेहद विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है, जो इंसानी सोच और सहनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। मामला धनपुरी के वार्ड नंबर-3 आज़ाद मोहल्ले का है, जहां केवल किसी के घर के सामने से गुजरना एक व्यक्ति को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपना कान गंवाना पड़ गया।

1 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर शिवलिंग, भांग-चंदन से बाबा महाकाल का श्रृंगार,

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद अख्तर जब सुरेश गोंड के घर के सामने से निकले, तो यह बात सुरेश को इतनी नागवार गुज़री कि वह अपना आपा खो बैठा। पहले तो उसने गाली-गलौज की, फिर बात इतनी बढ़ गई कि सुरेश ने अख्तर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अख्तर का एक कान बुरी तरह कट गया। हमले के दौरान आरोपी ने धमकी भी दी कि अगर दोबारा उसके घर के सामने से निकला, तो जान से मार देगा।

MP Weather: मूसलाधार बारिश का दौर थमा, 3 अगस्त तक सिस्टम कमजोर, इन 10 जिलों में बारिश का कोटा

जमीन को लेकर विवाद

हमले के बाद लहूलुहान हालत में अख्तर किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश गोंड को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घायल अख्तर का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी खेम चन्द्र पेंद्रो का कहना है कि जमीनी बात को लेकर दो लोगों में हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में युवक का कान कट गया।

MP Morning News: मानसून सत्र का पांचवां दिन, CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कल आएगी पीएम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H