प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में साल 2021 में नए शराब ठेकों के इस बार टेंडर नहीं निकाले जाएंगे. कोरोना आपदा के चलते टेंडर की राशि में भी बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी. यह फैसला आबकारी विभाग ने लिया है.

इसे भी पढ़ें- प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, BHEL के मजदूरों को नियमित करने की मांग

बता दें कि प्रदेश में शराब ठेकों की अवधि 31 मई को समाप्त होगी. इस संबंध में आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी शराब ठेकों के वर्तमान मूल्य में 5 फीसदी बढ़ोत्तरी कर 31 मई के बाद ठेकों का नवीनीकरण करने की तैयारी में हैं. हालांकि इससे राज्य सरकार को बड़ा घाटा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : कांग्रेस पदाधिकारी फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते गिरफ्तार

दरअसल प्रदेश में अब तक आबकारी विभाग हर साल एक अप्रैल से शराब की दुकानें ठेकेदारों के सुपुर्द करता रहा है. लेकिन कोरोना संकट के चलते साल 2020 में शराब के ठेकों की प्रक्रिया में हुई विसंगति के चलते शराब ठेकेदारों और आबकारी विभाग के बीच विवाद की स्थिति बनी तो मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा था. उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद विभाग को दोबारा ठेके कराने पड़े. जिसके कारण कुछ ठेके की अवधि मार्च में तो कुछ जिलों में ठेकों की अवधि मई में पूरी होने की स्थिति बनी हुई है.