हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में पाकिस्तान का पुतला दहन करने के दौरान कुछ युवकों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे से बवाल मच गया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और व्यापारी नेता राजिक बाबा भी शामिल थे। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की खबर लगते ही विधायक गोलू (राकेश) शुक्ला थाने पहुंचे और टीआई यशवंत बड़ोले से सवाल-जवाब करने लगे। इस बीच माहौल इतना गरमा गया कि टीआई ने विधायक के सामने ही पार्षद से कहा-क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है? तनाव तब और बढ़ गया कि जब पार्षद ने पूछा कि-मैंने रात में फोन किया और आपने जवाब नहीं दिया। इस पर टीआई भड़क गए और बोले-क्या आप मेरे रिश्तेदार हैं या वो मेरे रिश्तेदार हैं?
देशद्रोह की मांग और एफआईआर पर अड़चन
बड़वाली चौकी इलाके में पाकिस्तान जिंदाबाद के कथित नारों का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक शुक्ला अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। जब टीआई ने FIR के लिए किसी फरियादी की जरूरत बताई, तो विधायक ने कहा-“यहां कमरे में से कोई भी फरियादी बन जाएगा।”कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वीडियो में शामिल कुछ युवक प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हो सकते हैं और सभी की पहचान की जानी चाहिए।
अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर भी सवाल
शुक्रवार को अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत की गिरफ्तारी की खबर मीडिया में आते ही पुलिस कई घंटों तक चुप्पी साधे रही। थाने पर तैनात अधिकारी मीडिया से बचते रहे और सिर्फ दो जवान ही मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर अनवर को मीडिया से छुपा रही है। विधायक गोलू शुक्ला ने साफ कहा-अगर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो सरकार ने सीमा खोल रखी है, जिसे जाना हो चला जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें