अनमोल मिश्रा, सतना। जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महादेव मोहल्ले में एक युवा नेता की हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बसपा नेता शुभम साहू पर रविवार रात 12. 30 बजे अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घायल शुभम को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
MP में तबादलों के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का खुलेगा पिटाराः जून के पहले सप्ताह में सूची
जमीन विवाद को लेकर हमला
बता दें कि शुभम पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव रह चुके थे। हाल ही में वे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए और भोपाल से सतना लौटे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन की विवाद चल रहा था। संभवतः इसी विवाद को लेकर विरोधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात के वक्त उनके साथ कौन कौन लोग या अकेले थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। किसी ने बीच बचाव किया या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्वः वन्यजीवों के शिकार के लिए लगाए करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें