अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बिछड़ोद गांव में लव जिहाद के बाद तनाव कायम है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। समाचार के लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवे पर चक्काजाम

दरअसल घट्टिया तहसील के ग्राम नजरपुर में ग्रामीणों ने उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ग्राम बिछड़ोद में हुई लव जिहाद घटना के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारी आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे है। घटना को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

अब SIT करेगी कुलगुरु पर लगे आरोपों की जांच: हाईकोर्ट ने DGP को दिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठन

20 मई को कार्रवाई का दिया था आश्वासन

बता दें कि उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील स्थित बिछड़ोद गांव में ‘लव जिहाद’ और दुष्कर्म का मामला सामना आया है। 6 लोगों ने हिंदू युवती के साथ दुष्कर्म किया है। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने महापंचायत कर प्रशासन से आरोपियों के मकान गिराने की मांग की थी। प्रशासन ने 20 मई को कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने नजरपुर गांव में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम दो घंटे से अधिक समय से जारी है, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए और यातायात पूरी तरह बाधित है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H