कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में देर रात फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाएं हुई है। जहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। फायरिंग दो अलग अलग घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दो लोगों के घर के बाहर हुई फायरिंग की शिकायत पुलिस से की हैं। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने दोनों फरियादियों की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोली दरवाजे और दीवार पर लगी
दरअसल ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगह रामोआ और हुरावली इलाके में फायरिंग की घटनाएं हुई है। पहली घटना रमौआ इलाके में रात 12.30 बजे के करीब हुई जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने अमृतलाल प्रजापति के घर के बाहर फायर किए। गोली दरवाजे और दीवार पर लगी। फरियादी अमृतलाल ने जोगेंद्र गुर्जर, पंचम देवेंद्र और गंधर्व गुर्जर पर जमीन विवाद में फायरिंग का आरोप लगाया है।
फायरिंग करते बदमाश कैमरे में कैद
फायरिंग की दूसरी घटना सिरोल के ही हुरावली क्षेत्र में हुई। यहां भी बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग करते बदमाश रवि के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। इस घटना में रवि यादव ने पुरानी रंजिश के चलते राजेश नाम के युवक पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने अमृतलाल की शिकायत पर चार नामजद संदेही और रवि की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें