
मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में आवारा कुत्तों (stray dogs) की बढ़ती संख्या से लोगों में डर का माहौल है। हाल ये हैं कि बच्चों ने स्कूल तो ग्रामीणों ने खेत जाना छोड़ दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि 25 से 30 कुत्तों का एक झुंड निकलता है और रास्ते में मिलने वाले बच्चे या बुजुर्ग पर हमला कर देता है। इसी बीच बुधवार को कुत्तों ने दो बच्चों समेत तीन लोगों को कटा। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
टीकमगढ़ के बम्होरी कला थाना क्षेत्र के कपासी गांव में आवारा कुत्तों से लोगों ने दहशत का माहौल है। जिससे करीब एक हफ्ते से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, 25 से 30 कुत्तों का एक झुंड निकलता है और रास्ते में मिलने वाले बच्चे, महिला, बुजुर्ग और अन्य जानवरों पर हमला करता है। जिससे रहवासी गंभीर घायल हो रहे हैं। दो दिन में घायलों की संख्या बढ़ कर 12 तक पहुंच गई है। इसमें बच्चे भी शामिल है।
गोलगप्पे वाले के जेब में रखा था मोबाइल, अचानक हुआ ब्लास्ट, फट गए अंडकोष
वहीं आज यानी बुधवार को कुत्तों ने दो बच्चों समेत तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इन घायलों को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि, लगातार कुत्तों के आतंक से पूरा गांव परेशान है। बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं। तो ग्रामीणों ने खेतों पर जाना भी छोड़ दिया। अगर बाहर निकलो तो अचानक कुत्तों का झुंड हमला कर देता है। इतना ही नहीं जानवरों पर भी हमला किया जा रहा है। प्रशासन से ग्रामीणों ने अपील की है कि इन आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। ताकि कोई बड़ी घटना न हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें