हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शक्तिनगर में मंगलवार देर रात सनसनीखेज चोरी की वारदात हुई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने कॉलोनी में घुसकर पहले इलाके की रैकी की, फिर चार फ्लैटों को बाहर से बंद कर एक सूने फ्लैट का ताला तोड़ दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बड़ा हादसाः नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा, खेत में डूबने से बाप-बेटे की मौत, एक-दूसरे से लिपटे मिले शव
घर का पूरा सामान खंगाल दिया और फरार हो गए
चोरी प्रवीण पाटिल के फ्लैट में हुई, जो कुछ दिन पहले ही बीमार बच्चे को लेकर मुंबई गए थे। घर में कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी आधी रात को पहुंचे और पूरी तैयारी के साथ फ्लैट को निशाना बनाया। तीनों बदमाशों ने नकाब और कैप पहन रखी थी। वे बाइक से आए और एयरपोर्ट रोड स्थित राम मंदिर की तरफ से कॉलोनी में दाखिल हुए। एक आरोपी ने लोहे की दीवार कूदकर चार फ्लैट बाहर से बंद कर दिए। फिर दो अन्य साथियों को बुलाया और फ्लैट का ताला तोड़ा गया। बदमाशों ने घर का पूरा सामान खंगाल दिया और फरार हो गए।
ओवरलोडिंग और स्टंटबाजी: रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का जानलेवा स्टंट, आधा किमी तक आगे के टायरों को
लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। एरोड्रम थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है और जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। नशे के अड्डों की आड़ में बढ़ रहा अपराध! रहवासियों का आरोप है कि एयरपोर्ट रोड और बाबू मुराई मोहल्ला जैसे इलाकों में खुलेआम नशे के अड्डे चल रहे हैं। इन्हीं की आड़ में चोरी, लूट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Monsoon session of MP Assembly: अपनी ही सरकार पर सवाल किए खड़े, BJP विधायक बोले- पीछे बंधे हाथ,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें