
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश केमुरैना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है, वन विभाग की गेम रेंज अंबाह की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। जिसे टीम अपने साथ अंबाह ला रही थी। इसी बीच कस्बे में बजाज एजेंसी के सामने तीन से चार बाइकों पर सवार होकर 9 लोग आ गए और उन्होंने अपनी बाइक सड़क पर अड़ाकर ट्रैक्टर रूकवा लिया। इसके बाद वन विभाग की टीम पर अचनाक हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। वन विभाग की टीम ने मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज करने आवेदन दिया है।
READ MORE: ट्रेन में किन्नरों का आतंकः पैसा नहीं देने पर चलती ट्रेन में युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी, वीडियो वायरल
बाइक में सवार होकर पहुंचे थे बदमाश
जानकारी के मुताबिक गेम रेंज अंबाह के रेंज आफिसर वीर कुमार तिर्की अपनी टीम के साथ मुरैना गए थे। जब टीम अंबाह वापस आ रही थी, इसी बीच बरेह गांव पर एक ट्रैक्टर ट्राली चंबल रेत का परिवहन करते हुए दिखा। टीम ने उसे रूकवाने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में भगाया। इस बीच ट्राली सड़क पर पलट गई। जिस पर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। टीम ने ट्रैक्टर को जब्त किया, इसके बाद इसे अंबाह लाया जा रहा था। तभी रेत माफिया के नौ लोग तीन से चार बाइकों पर सवार होकर आ गए और अंबाह कस्बे में इस ट्रैक्टर के सामने बाइकों को सड़क पर लिटा दिया। जैसे ही ट्रैक्टर रूका तो माफिया के नौ लोगों ने हमला कर ट्रैक्टर को वन अमले के कब्जे से छुड़ा लिया।
READ MORE: स्ट्रीट डॉग्स का आतंक: हाईकोर्ट की दहलीज पहुंचा मामला, कोर्ट ने नोटिस जारी कर पक्षकारों से मांगा जवाब
थाने में कार्रवाई के लिए दिया आवेदन
वन विभाग के अमले ने लाठियां भी बरसाई, लेकिन रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। गेम रेंज आफिसर टिर्की ने इस मामले में अंबाह थाने में आवेदन दिया है। जिसमें आरोपियों की पहचान कर लूट का मामला दर्ज करने व ट्रैक्टर को जब्त कराने की बात कही है। मामले में माफिया के ट्रैक्टर छुड़ाने का वीडियो भी सामने आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें