आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच शहर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। यहां महावीर नगर से एक घटना सामने आई, जो कि रविवार की बताई जा रही है। जहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने राह से गुजर रहे एक बच्चे पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना इलाके में एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें कुत्तों के समूह को बच्चे को बुरी तरह से नोचते हुए देखा जा सकता है। 

READ MORE: ‘मैं मर रहा हूं, इसकी जिम्मेदार मेरी घरवाली…’, पत्नी के अवैध संबंध से टूटा पति का दिल, दे दी जान, सुसाइड से पहले बनाया Video 

जानकारी के अनुसार, जब बच्चा महावीर नगर से निकल रहा था तभी अचानक कई आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्ते बच्चे को घेरकर काटने लगे, जिससे बच्चा बुरी तरह से घबरा गया और चीखने लगा। हालांकि उसी दौरान वहां से गुजर रही एक जागरूक महिला ने बच्चे की चीखें सुनीं और तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़ीं। 

READ MORE: भोपाल के भानपुर में बड़ा धमाका: मैरिज गार्डन में फटे एक के बाद एक 10 सिलेंडर, विस्फोट से इलाके में मची अफरा-तफरी 

महिला ने बहादुरी दिखाते हुए कुत्तों को भगाया और बच्चे को उनके चंगुल से छुड़ाया। महिला की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और बच्चे की जान बच गई। इस घटना ने महावीर नगर के निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर गहरी चिंता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H