संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश में उमरिया (Umaria) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बीते कुछ समय से बाघिन का आतंक देखने को मिल रहा है। बीते दिन दो ग्रामीणों पर बाघिन द्वारा हमला (Two villagers attacked by Tigre) किए जाने की घटना के बाद आज अब ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने बाघिन को क्षेत्र से दूसरी जगह भेजने की मांग कर रहे हैं। जिसे लेकर उन्होंने पनपथा बैरियर पर जाम लगा दिया। ऐसे में घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

MP में ‘Transfer Policy’ पर पॉलिटिक्स: पूर्व मंत्री ने बताया ट्रांसफर उद्योग, कहा- डराओ और खजाने में पैसा जमा कराओ…

क्या है मामला?

मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशमाहा का है। जहां दो ग्रामीणों पर बाघिन के हमले के बाद दहशत का मौसम है। फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पतौर रेंज में ग्राम कुशमाहा के 2 ग्रामीणों पर बाघिन ने हमला कर दिया था। इसके बाद सोमवार शाम से बाघिन को ट्रैक करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते आज सुबह बाघिन को वापस जंगल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि, पनपथा पर कुछ ग्रामीण एकत्र हो गए और जाम लगा दिया एसडीओपी पुलिस, एसडीओ फारेस्ट और फारेस्ट बल ने ग्रामीणों को समझाइश दी है।

MP भीषण सड़क हादसे में पांच मौतः सागर में ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर, खरगोन में बस ने स्कूटी को लिया चपेट में, कटनी में कार ने युवती को कुचला

उन्होंने कहा कि, ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है कि जिस बाघिन ने हमला किया उसे उस क्षेत्र से हटा दिया जाए। इस विषय पर तकनीकी रूप से विचार किया जा रहा है। बाघिन को हटाने से समस्या का समाधान नहीं होता है। स्थल रिक्त होने पर कोई अन्य बाघ या बाघिन उस स्थान पर आ जाता है। फिलहाल मामले में विचार किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H