संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में हाथियों का आतंक जारी है। जिले में जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा का निवासी सुबह-सुबह टॉयलेट के लिए गया था। तभी तीन जंगली हाथियों ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। हाथियों के हमले से ग्रामीण रतन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

RSS प्रमुख मोहन भागवत रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचेः पुष्पांजलि देकर किया वीरांगना को नमन

जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों ने रतन यादव को अपने पैरों तले कुचल कर उसकी जान ले ली। जंगली हाथियों ने गांव के अगल-बगल डेरा जमा रखा है जिससे ग्रामीण में दहशत और भय का माहौल है। बताया जाता है कि एक हाथी बगल के गांव करैया में पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला और चंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच कर रही है।

EXCLUSIVE: गोवर्धन पूजा पर गाय माता के लिए आगे आईं अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं, बोलीं- अधिक से अधिक गाय पालें

उच्च स्तरीय दल जाएगा उमरिया: हाथियों की मौत पर CM डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m