न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में द्वितीय सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पटेल की अदालत ने थाना कोतवाली में पत्नी की हत्या (Murder of Wife) करने वाले आरोपी बलदीर सिंह गोड (49) को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई गई है। इसमें साथ ही 6000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

मछली पकड़ने वाली अब करेंगी देश की सेवा: इंडियन नेवी में चयन के बाद माता-पिता से मिलने कावेरी पहुंची गांव, तिलक लगाकर ग्रामीणों ने किया स्वागत

ग्राम केकरपानी का निवासी आरोपी बलदीर सिंह गोड ने 18 फरवरी 2023 को अपनी पत्नी अनसिया बाई गोड की हत्या कर दी थी। लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि, आरोपी बलदीर सिंह गोड ने केकरपानी स्थित घर पर पत्नी अनसिया बाई के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

1 मार्च को बालाघाट दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन: दिव्यांगों को 2.64 करोड़ के बांटेंगे उपकरण, लांजी में हो रहे कोटेश्वर महोत्सव में होंगे शामिल 

जिसके बाद मामले में थाना कोतवाली ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई और आरोप पत्र न्यायालय के सामने पेश किया। जहां न्यायालय में लोक अभियोजक की सशक्त पैरवी के बाद आरोपी को दोषी पाया गया। जिसके बाद आरोपी बलदीर सिंह गोड को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा दी गई। साथ भी 6000 का जुर्माना लगाया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H