सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। पत्नी और साले को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर धर दबोचा। आरोपी पासपोर्ट और वीजा के साथ विदेशी भागने की तैयारी में था। वह भाग पाता इसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस आरोपी को दो दिन तक रिमांड पर रखकर पूछताछ करेगी।
दो दिन तक रिमांड पर पूछताछ
दरअसल ग्वालियर जिले के डबरा के भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सहारन में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात विक्रमजीत सिंह संधू ने पत्नी दलजीत कौर को गोली मार कर घायल कर दिया और साले ओंकार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी परिवार के साथ फरार हो गया था। पुलिस लगातार आरोपों की तलाश में जुटी हुई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देशन में भितरवार पुलिस ने उक्त आरोपी को विदेश जाने से पहले ग्वालियर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास वीजा पासपोर्ट था। आरोपी विदेश जाने की फिराक में था उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पूरा मामला घरेलू विवाद का निकल कर सामने आया है। अभी पुलिस आरोपी को दो दिन तक रिमांड पर रखेगी जिसमें आगे की पूछताछ जारी रहेगी। जानकारी थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़ ने दी।
खंडवा में महिला से गैंगरेप का मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट, कांग्रेस ने सरकार को घेरा,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें