सतना। चित्रकूट में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस प्रशासन और नगर परिषद की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में नगर परिषद के 5 मस्टर कर्मियों को चोट लग गई है. साथ ही अधिकारियों की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं. मामले को लेकर पुलिस विभाग की टीम जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ड्राइवर ने दिया मानवता का परिचय, बस में जन्मे नवजात को पहुंचाया अस्पताल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

पुलिस प्रशासन पर हमला चित्रकूट के नयागांव स्थित खटिकाना मोहल्ले में हुआ. जहां बस्ती के लोगों ने अधिकारियों, कर्मचारियों पर पत्थरों से किया हमला. इस दौरान हमले में एसडीएम, एसडीओपी, नायब तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ बाल-बाल बच गए. कई अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं नगर परिषद के पांच मस्टर कर्मचारियों को चोटें आई हैं. तीन गाड़ियों के कांच टूट गए हैं.

इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: ‘लाल आतंक’ के कब्जे से आजाद हुआ जम्मू का ‘लाल’, बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने 5 दिन तक बना रखा था बंधक

वहीं दूसरी बस्ती वालों ने प्रशासनिक कर्मचारियों पर महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. बस्ती वालों का आरोप है कि लॉकडाउन के नाम पर अधिकारी ज्यादती कर रहे थे. हालांकि इस मामले में थाना नयागांव में थाना नयागांव में 9 नामजद् और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें